पीएम मोदी ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के नए मुख्य कार्यकारी सदस्य को दी बधाई

New Delhi, 5 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के नए मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में हाग्रामा मोहिलरी की शपथ ग्रहण पर उन्हें हार्दिक बधाई दी.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “मैं हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईएम) के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उन्हें और उनकी टीम को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. केंद्र Government और असम Government बीटीसी Government को समर्थन देना जारी रखेगी, क्योंकि हम सभी महान बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के दृष्टिकोण को पूरा करने और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करते हैं.”

वहीं, असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उनके कार्यकारी अधिकारियों की टीम के रूप में शपथ लेने पर बधाई.”

सीएम सरमा ने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि वे पूरे जोश के साथ जनता की सेवा करेंगे और बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के एक उज्ज्वल बोडोलैंड के सपने को साकार करेंगे. असम Government जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई बीटीसी Government का पूरा समर्थन करेगी.”

बीपीएफ अध्यक्ष हाग्रामा मोहिलारी ने Sunday को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह खराब मौसम के बीच बोडोलैंड सचिवालय मैदान में आयोजित किया गया.

इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रिहोन दैमारी ने उप मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने हाल ही में हुए बीटीसी चुनावों में 40 में से 28 सीटें जीतकर निर्णायक जीत हासिल की.

बता दें कि बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त परिषद है, जिसकी स्थापना बोडोलैंड लिबरेशन टाइगर फोर्स और India Government तथा असम Government के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत की गई है.

वीकेयू/डीकेपी