तेजस्वी यादव रिंग में उतरने से पहले रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं : शाहनवाज हुसैन

Patna, 5 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में हारने वाले हैं, इसीलिए वे बहाने खोजने लगे हैं.

राजधानी Patna पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं और चुनावी मैदान में उतरने से डर रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “तेजस्वी यादव रिंग में उतरने से पहले रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं.“

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की हार का दावा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हार तो तय है. राजद बुरी तरह हारने वाली है और महागठबंधन की महाहार होगी. इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है.

बिहार की डबल इंजन की Government की तारीफ करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बिहार में फिर से हमारी Government बनेगी.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि Union Minister धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े को बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान हमारे चुनाव प्रभारी हैं और विनोद तावड़े भी उनके साथ हैं. दोनों गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से मुलाकात करेंगे और रणनीति बनाएंगे.

इंडिया ब्लॉक पर तंज कसते हुए हुसैन ने कहा कि हमारा गठबंधन इंडिया अलायंस के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा है. हम एकजुट हैं और बिहार की जनता का भरोसा हमारे साथ है.

बता दें कि चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने Sunday को Union Minister जीतन राम मांझी से मुलाकात की.

मुलाकात की फोटो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए तावड़े ने लिखा कि सुशासन और विकास का आधार बिहार में फिर से एक बार बनेगी एनडीए Government. बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व उपChief Minister सम्राट चौधरी के साथ एनडीए के सहयोगी दल ‘हम’ के संस्थापक और Union Minister जीतन राम मांझी से भेंट की तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर सार्थक चर्चा हुई. एनडीए के सभी दल बिहार को सुशासन और विकास के मार्ग पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं.

डीकेएम/एबीएम