केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के किसानों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

अहिल्यानगर, 5 अक्टूबर . केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह Sunday को Maharashtra के अहिल्यानगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया. गृह मंत्री शाह ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को केंद्र Government की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की Government किसानों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कदम उठा रही है.

उन्होंने बताया कि कल उन्होंने Maharashtra के तीन प्रमुख नेताओं (Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे, और डिप्टी सीएम अजित पवार) के साथ लंबी बैठक की. Prime Minister मोदी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि Maharashtra Government को प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी, ताकि केंद्र Government किसानों को उचित सहायता प्रदान कर सके.

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि Maharashtra की जनता ने एक ऐसी Government चुनी है जो सबकी परवाह करती है. हमारे सभी एनडीए विधायकों ने राहत कोष में एक महीने का वेतन दान किया है.

उन्होंने कहा, “जब एकनाथ शिंदे Chief Minister थे और देवेंद्र फडणवीस उपChief Minister थे, भाजपा-सेना Government ने औरंगाबाद का नाम भी बदला और यहां अहिल्या बाई का नाम भी रखा. ये वही लोग कर सकते हैं जो छत्रपति के अनुयायी हैं. जो औरंगजेब की मान को बढ़ाते हैं, उनमें इतनी हिम्मत नहीं है.”

उन्होंने कहा, “आज मैं प्रवर नगर आया हूं. यह शहर देश भर में सहकारिता के केंद्र के रूप में जाना जाता है. इसका मुख्य कारण पद्मश्री विखे पाटिल हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन Maharashtra के किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.”

Union Minister ने कहा कि India के चीनी सहकारी क्षेत्र को Narendra Modi के Prime Minister बनने के बाद बहुत लाभ हुआ है.

अमित शाह ने कहा, “चीनी सहकारी समितियों को गैर-पेराई सत्र में भी मल्टी-फ़ीड इथेनॉल का उत्पादन करना चाहिए. जब Prime Minister Narendra Modi ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की, तो सहकारी क्षेत्र में चीनी मिलों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की योजनाएं शुरू की गईं. इथेनॉल मिश्रण की शुरुआत के साथ चीनी सहकारी समितियों की बैलेंस शीट बदल गई है.”

उन्होंने कहा, “वर्ष 2025 और 2026 के लिए, हमने केंद्र की ‘साहस सहर’ योजना के तहत Maharashtra Government को 3,132 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. इसमें से 1,631 करोड़ रुपए की सब्सिडी Prime Minister Narendra Modi ने अप्रैल में ही दे दी है. Maharashtra Government ने किसानों की मदद के लिए भी कई कदम उठाए हैं.”

गृह मंत्री ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे और अजित पवार की ‘त्रिमूर्ति’ के रूप में प्रशंसा की. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

वीकेयू/एएस