केजरीवाल ने ‘फॉर्मूले’ बनाकर जनता को धोखा दिया, कौन लड़ेगा आपके साथ चुनाव: सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 5 अक्टूबर . कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आप को भाजपा की बी-टीम करार देते हुए कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ‘फॉर्मूले’ बनाकर जनता के भरोसे को धोखा दिया है.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल फॉर्मूले बनाकर अन्ना आंदोलन को बेच चुके हैं, इंडिया अगेंस्ट करप्शन को बेच चुके हैं और फॉर्मूले बनाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में गए. उन्होंने भाजपा की बी-टीम के तौर पर काम किया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कौन आपके साथ चुनाव लड़ेगा? हम आपको खारिज करते हैं. कांग्रेस गोवा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

कोलकाता को India का सबसे सुरक्षित शहर बताए जाने पर भाजपा द्वारा डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर राजपूत ने कहा कि भाजपा का एनसीआरबी पर सवाल उठाना गलत है. इससे साफ है कि भाजपा को अपने ही संगठन पर भरोसा नहीं है. अगर वे डेटा पर सवाल उठा रहे हैं, तो उन्हें अपने शासित राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था सुधारनी चाहिए.

लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के मामले में उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि Supreme court उन्हें राहत देगा. वे हमारी पार्टी के नेता नहीं हैं, लेकिन लद्दाख के लोगों के लिए लड़ रहे हैं. वे देशभक्त हैं. उन्हें Pakistanी बताने की कोशिश पूरी तरह गलत है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की बिहार चुनाव निष्पक्ष होने की उम्मीद जताने पर राजपूत ने कहा कि निश्चित तौर पर हमें उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो चुनाव आयोग और भाजपा को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि आयोग का रवैया पारदर्शी नहीं दिख रहा. उसे संवैधानिक दायित्व निभाना चाहिए.

भाजपा की बिहार में ‘सुझाव यात्रा’ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमलेबाजी और यात्राएं करती है. मंदिर-मस्जिद के अलावा कोई यात्रा नहीं निकालती. उन्हें सुझाव लेने की जरूरत नहीं. उन्हें बताना चाहिए कि मंदिरों के नीचे मस्जिदें कैसे खोदी जाती हैं.

केरल में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने पर उन्होंने कहा कि अगर ‘कोल्ड्रिफ’ में खराब तत्व हैं, तो केंद्र की भाजपा Government सो रही है क्या? पूरे देश में इसे प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया? क्या यह India के सुरक्षा मानकों से स्वीकृत है? केंद्र Government को इस पर जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में आरएसएस पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं, बल्कि भाजपा के नेता रिमोट कंट्रोल से चलते हैं. वे पहले बताएं कि उनका रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है. राहुल गांधी जो बोलते हैं, डंके की चोट पर बोलते हैं और सच बोलते हैं.

डीकेएम/वीसी