तमिलनाडु के 12 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान

चेन्नई, 5 अक्टूबर . चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग ने Sunday को तमिलनाडु के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इन जिलों में मदुरै, रामनाथपुरम, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम, तिरुपत्तूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, थेनी, विरुधुनगर और शिवगंगा शामिल हैं. यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.

ताज़ा बुलेटिन के अनुसार Saturday को राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. कृष्णागिरि जिले के होसुर में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश हुई. डिंडीगुल में 11 सेंटीमीटर, जबकि विलुपुरम जिले के अवलुरपेट और सेम्मेडु में 10 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण India और तमिलनाडु के आस-पास बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बारिश हो रही है. यह प्रणाली बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी खींच रही है, जिससे गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बढ़ गई है.

Monday से 10 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश भी जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ संवेदनशील जिलों में अचानक तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.

अगले 48 घंटों में तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. लगातार बादल छाए रहने और बारिश के कारण कुछ जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि कुछ अंदरूनी हिस्सों में 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है.

अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों से बचने का आग्रह किया है, जबकि किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम और कटाई की योजना मौसम को देखते हुए करें.

बारिश प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन टीमें तैयार रखी गई हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि वह हालात पर लगातार नजर रखेगा और समय-समय पर जानकारी साझा करेगा. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे केवल Governmentी चैनलों और मौसम ऐप्स से ही अलर्ट देखें.

एएस/