Mumbai , 4 अक्टूबर . Mumbai में इन दिनों बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2025 चल रहा है. इसमें Bollywood और टीवी की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. यहां लोकप्रिय Actress दिव्यंका त्रिपाठी दहिया भी दिखाई दीं.
उन्होंने के साथ एक विशेष बातचीत में फैशन और ब्रांड्स पर अपने विचार साझा किए. इस दौरान Actress ने बताया कि उनके लिए फैशन का क्या मतलब है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ब्रैंड के प्रति ज्यादा लगाव रखती हैं, तो दिव्यंका ने कहा, ‘नहीं, मैं ब्रैंड पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मैं अपनी पसंद की चीजें लेना पसंद करती हूं, चाहे उनका ब्रांड कुछ भी हो. अगर वह मुझे पसंद आती है, तो वह अधिक महत्वपूर्ण है. जो मुझे सूट करता है और जो मुझे पसंद है, मैं वही चुनती हूं, चाहे उसका ब्रांड कुछ भी हो.”
उनके लिए फैशन के क्या मायने हैं, इस बारे में आगे बात करते हुए दिव्यंका ने को बताया, “मेरे लिए फैशन वह सब कुछ है जो आरामदायक हो. हां, यह आंखों को भाने वाला होना चाहिए, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि यह मेरे लिए आरामदायक होना चाहिए. जो भी चीज आरामदायक होने के साथ-साथ आकर्षक भी हो, वह फैशन है, चाहे वह सादा हो या शानदार.”
दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भारतीय परिधानों में दिखाई देती हैं. उनके फैशन सेंस का लोग जमकर तारीफ करते हैं. वह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के परिधानों को अच्छी तरह से कैरी करती दिखाई देती हैं.
दिव्यांका को टीवी सीरियल ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से प्रसिद्धि मिली. इसके बाद वो सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉ. इशिता भल्ला की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में बस गईं. यह भारतीय टीवी सीरियल्स के लोकप्रिय पात्रों में से एक है. फैंस उन्हें प्यार से ‘इशिमा’ भी कहते हैं, जो शो में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी उन्हें कहकर बुलाती है.
दिव्यांका ने 2016 में Actor विवेक दहिया से शादी की. यह कपल अपने social media पोस्ट के जरिए फैंस को फिटनेस और कपल गोल्स की प्रेरणा देता दिखाई देता है. यह कपल टीवी जगत की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.
–
जेपी/डीएससी