![]()
New Delhi, 4 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न जाना बेहद चौंकाने वाला है.
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, “शुभमन गिल को बधाई. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं. अब उन्हें वनडे का कप्तान भी बना दिया गया है. सच कहूं तो, रोहित को कप्तान न बनते देखना मेरे लिए थोड़ा चौंकाने वाला है. अगर आप रोहित शर्मा को चुन रहे हैं, तो उन्हें कप्तान जरूर चुनें, क्योंकि उन्होंने हाल ही में आपको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है.”
हरभजन ने कहा, “रोहित सीमित ओवरों के प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट के स्तंभों में से एक रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम इस दौरे पर तो मौका मिलना ही चाहिए था. अगर चयनकर्ता 2027 के वनडे विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो वह अभी बहुत दूर है.”
पूर्व स्पिनर ने कहा, “शुभमन के पास वनडे कप्तान की भूमिका में ढलने के लिए अभी बहुत समय है. उन्हें जो मौका दिया गया है, इसमें थोड़ी देरी हो सकती थी. वह छह से आठ महीने या एक साल भी इंतजार कर सकते थे. मैं शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन साथ ही, रोहित शर्मा के कप्तान न होने से थोड़ा निराश भी हूं.”
रोहित के वनडे करियर पर हरभजन सिंह ने कहा, “अगर आप रोहित के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उनका औसत लगभग 50 के आसपास है. यह दर्शाता है कि वह कितने निरंतर रहे हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में कितना योगदान देते हैं. India के लिए खेलने के मामले में उनके प्रदर्शन और उनके दृष्टिकोण पर कोई संदेह नहीं है. वह एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं, और यह बात नहीं बदलेगी.”
उन्होंने कहा, “रोहित कप्तान हों या नहीं, टीम में हमेशा नेतृत्व की भूमिका में रहेंगे. जरूरत पड़ने पर वह शुभमन या किसी और को सलाह देते रहेंगे. एक बल्लेबाज के रूप में, रोहित अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे. वह पहले की तरह निडर रहेंगे, और विराट कोहली भी. ये दोनों शीर्ष खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाते रहेंगे, और हम सभी उन्हें टीम इंडिया के लिए मैच जीतते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए India की टीम घोषित कर दी गई है. रोहित की जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. वहीं, गिल की जगह उप-कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है.
–
पीएके