देश का युवा बेरोजगारी से मुक्ति चाहता है: सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 4 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के जेन-जी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का युवा बेरोजगारी से मुक्ति चाहता है.

कांग्रेस नेता ने से बातचीत में कहा कि सिर्फ लेह में ही नहीं, पूरे देश में जेन-जी सड़कों पर उतर आए हैं. आज देश का युवा विकास और रोजगार-परक तरक्की चाहता है. बेरोजगारी से मुक्ति और सम्मान की मांग कर रहा है. युवा अपना हक चाहता है और हक छीने जाने पर सड़कों पर भी उतरेगा. अगर भाजपा उस पर पत्थर बरसाएगी, तो वह अराजक भी हो सकता है.

कांग्रेस नेता ने शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ के माध्यम से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर उठाए गए सवालों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से सहमत हूं. हम हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राष्ट्रवादी नहीं हो सकते. राष्ट्रवादी वही हो सकता है, जो सभी को हक दे.

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हम उनके बयान का स्वागत करते हैं और भाजपा Government से पूछते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह बयान आता तो और भी खुशी होती. हमें सेना के सम्मान पर भरोसा था, है और रहेगा. उन्होंने Government पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी सवाल बाकी हैं कि उन्होंने अमेरिका के कहने पर सीजफायर क्यों कर दिया, जबकि हमारी सेना पीओके लेने की दहलीज पर खड़ी थी.

Samajwadi Party (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोके जाने पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस नेताओं को रोका गया और अब Samajwadi Party के नेताओं को. भाजपा चाहती क्या है? वो मोहब्बत की जगह नफरत फैला रही है. हम लोग अल्पसंख्यकों के मन में मरहम लगाने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के नेताओं को रोका जा रहा है. भाजपा शांति नहीं चाहती.

Prime Minister Narendra Modi द्वारा गाजा में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “ट्रंप कोई भी ट्वीट करते हैं, पीएम मोदी उस पर प्रतिक्रिया देते हैं. वे India के पीएम हैं. फिलहाल गाजा में जो प्रयास हो रहे हैं, उसे पहले होने दीजिए.”

कांग्रेस नेता ने युवाओं के लिए पीएम मोदी की सौगात को चुनावों से जोड़ा. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, तो सौगात दे रहे हैं. जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.

डीकेएम/एएस