वाल्मीकि जयंती पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Lucknow, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की योगी Government ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को राज्य स्तर पर विशेष महत्व देते हुए इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. पहले यह निबंधित अवकाश था, लेकिन अब 7 अक्तूबर 2025 (Tuesday ) को पूरे प्रदेश में Governmentी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों और बैंकों में छुट्टी रहेगी.

शासन ने Saturday को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती को राज्य स्तर पर मान्यता दी है.

योगी Government ने वाल्मीकि जयंती पर पूरे प्रदेश में अवकाश की घोषणा करते हुए कहा है कि इस दिन अब सभी स्कूल, कॉलेज, Governmentी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे. पहले वाल्मीकि जयंती निबंधित अवकाश की श्रेणी में थी. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह पहले श्रावस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के प्रकाशस्तंभ हैं और समाज में समरसता के प्रतीक हैं, इसलिए इस दिन को विशेष महत्व दिया जाएगा.

राज्य के कार्मिक विभाग ने Saturday को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन राज्य के सभी Governmentी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और विभागों में पूरी तरह छुट्टी रहेगी.

गौरतलब है कि 17 दिसंबर 2024 को जारी वर्ष 2025 की अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती को निबंधित अवकाशों में शामिल किया गया था. निबंधित अवकाश का अर्थ होता है कि कर्मचारी अपनी इच्छा से वर्ष में कुछ छुट्टियां चुन सकते हैं. लेकिन, अब इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत नहीं माना जाएगा.

उल्लेखनीय है कि महर्षि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने लंबे समय से इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. Government के इस फैसले का वाल्मीकि समाज ने स्वागत किया है.

विकेटी/पीएसके