Ahmedabad, 4 अक्टूबर . जगदीश भाई विश्वकर्मा Saturday को Gujarat भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. इस पर प्रदेश के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुशी जाहिर की.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा भारतीय जनता पार्टी में ही मुमकिन है कि कोई व्यक्ति बूथ लेवल कार्यकर्ता से लेकर मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहा है. इस तरह का अवसर सिर्फ भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलता है. इस तरह की स्थिति आपको कांग्रेस में देखने को नहीं मिलेगी. वजह साफ है, क्योंकि वहां पर परिवारवाद हावी है. ऐसी स्थिति में वहां पर दिल से मेहनत करने वालों को उपेक्षा का ही शिकार होना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के अजीज जगदीश भाई विश्वकर्मा आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे हैं. इस खास मौके पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. हम सभी लोग उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं. जगदीश भाई विश्वकर्मा ने समाज के विभिन्न तबकों के हित के लिए काम किया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे. अब तक के अपने कार्यकाल में उन्होंने हमेशा ही लोगों के हितों को तवज्जो दी. उन्होंने कभी-भी किसी के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया.
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पर गैर-Political पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है. हमारी पार्टी लोगों की प्रतिभा और मेहनत को तवज्जो देती है.
इस बीच, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि भारतीय राजनीति में कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं, उनके खुद के कार्यकर्ता भी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि पार्टी में अब उनकी प्रासंगिकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपनी विसंगतियों पर आत्मचिंतन करना चाहिए.
–
एसएचके/जीकेटी