New Delhi, 4 अक्टूबर . Rajasthan कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का Saturday को निधन हो गया. 62 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता, Rajasthan विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ये कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.”
उन्होंने आगे लिखा, “वे जमीन से जुड़े नेता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों और जनता के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं.”
Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बीकानेर से सांसद रहे रामेश्वर डूडी का निधन बेहद दुखद है. करीब 2 साल तक बीमार रहने के बाद इतनी अल्पायु में उनका जाना हमेशा खलता रहेगा. यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक आघात है.”
उन्होंने आगे कहा कि रामेश्वर डूडी ने अपनी हर भूमिका का निर्वहन अच्छे से किया. वह मेरे साथ सांसद, विधायक और हमारे नेता प्रतिपक्ष रहे. किसान वर्ग के लिए वह हमेशा काम करते रहे. मुझे याद है कि दौरा पड़ने से कुछ दिन पूर्व ही वह मुझसे मिलने आए थे और हमारे बीच लंबी बातचीत हुई थी.
हमने उनके इलाज के लिए बेहतर से बेहतर प्रबंध किए. एक सक्रिय जीवन जीने वाले डूडी जी का ऐसे बीमार होना हम सबके मन को कचोटता था. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
बता दें कि रामेश्वर डूडी उत्तर-पश्चिमी Rajasthan में किसानों की मजबूत आवाज के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने अपने Political जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति में एनएसयूआई से की थी. 1995 में वे नोखा के प्रधान बने और पंचायती राज में सक्रिय रहे. उन्होंने Rajasthan विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका निभाई.
–
पीएसके