अमन से महबूबा मुफ्ती को कुछ भी लेना देना नहीं : दरख्शां अंद्राबी

जम्मू, 4 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के जेन-जी वाले बयान पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि चाहे महबूबा सत्ता में रहें या बाहर, उन्हें कभी भी अमन-चैन और शांति से कोई लेना-देना नहीं रहा.

से बातचीत में अंद्राबी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की सोच हमेशा एक जैसी रही है, जो भ्रम और अव्यवस्था पैदा करती है. उनकी मानसिकता प्रतिगामी है और उनका कभी भी शांति व सौहार्द से कोई संबंध नहीं रहा. चाहे वे सत्ता में थीं या सत्ता से बाहर, उन्हें अमन से कभी कोई मतलब नहीं रहा.

महबूबा मुफ्ती ने social media पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि उत्तराखंड से लेकर लद्दाख और सीमा पार कश्मीर तक, जेनरेशन जेड उभर रही है. वे सिर्फ विरोध नहीं कर रहे हैं. वे सत्ता का सामना सच्चाई से कर रहे हैं. यह सिर्फ शोर नहीं है. यह दिल टूटने का प्रतिरोध है. यह विद्रोह नहीं, बल्कि अस्तित्व की पुकार है. वे अब और कुछ नहीं मांग रहे हैं. वे वही मांग रहे हैं जो उनका हक है. यह हमारे देश India और यहाँ तक कि पड़ोसी Pakistan के लिए भी एक चेतावनी है.

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. बहुत समय के बाद राज्यसभा के लिए हमें उम्मीदवार चुनने हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा अपर हाउस माना जाता है. अपनी बात रखने के लिए जो भी उम्मीदवार जाएगा, उससे हम मजबूत हो जाएंगे और जम्मू-कश्मीर भी मजबूत होगा.

अंद्राबी ने Prime Minister Narendra Modi द्वारा गाजा में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के ‘शांति प्रयासों’ की प्रशंसा पर भी समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी एक वैश्विक नेता हैं. जब वह बोलते हैं, तो इसका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत महत्व होता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम President ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करते हैं. बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं. India स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा.

डीकेएम/जीकेटी