चेन्नई, 3 अक्टूबर . भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एच. राजा ने Friday को करूर हादसे को लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की.
एच. राजा ने पत्रकारों से बात करते हुए करूर हादसे पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा, “यह तमिलनाडु की बड़ी समस्या दर्शाता है. Government ने निजी आयोग गठित किया, लेकिन अगर कार्रवाई कर सकती है तो आयोग क्यों? पिछले चार सालों से तानाशाही चल रही है.”
उन्होंने राज्य Government की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्वागतयोग्य हो सकता है, लेकिन अलग राय रखने वालों को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “मैं सड़क पर उतरने को तैयार हूं. करूर में प्रशासन का हाल देखिए, पानी की शिकायत पर पार्षद पिटाई कराते हैं, Police First Information Report नहीं दर्ज करती.”
राजा ने Chief Minister स्टालिन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कल्लाकुरिची के पास घटना हुई, लेकिन स्टालिन करूर क्यों गए?” विजय के देर से पहुंचने पर कहा, “4 घंटे की देरी अपराध नहीं, लेकिन जगह चुनना गलत था. एमजीआर 36 घंटे देर से आते तो भी लोग देखते थे.”
दरअसल, 27 सितंबर को Actor से नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं. 100 से अधिक घायल हैं.
–
एससीएच/एबीएम