विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: जापान के प्रतियोगियों को कोबे जैसी लग रही दिल्ली

New Delhi, 3 अक्टूबर . विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 New Delhi के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सफलतापूर्वक आयोजित हो रही है. जापान से चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों को दिल्ली कोबे की तरह लग रही है. 2024 में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन जापान के कोबे में हुआ था.

जापान का 61 सदस्यीय दल, जिसमें 31 एथलीट हैं, दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता का आनंद ले रहे हैं. जापान के एथलीटों को दिल्ली कोबे की तरह ही लग रही है.

एनपीसी जापान की प्रशासनिक अधिकारी अयुमी हिरायामा से जब दिल्ली और कोबे की तुलना करने को कहा गया तो हंसते हुए उन्होंने कहा, “मौसम थोड़ा अलग है. कोबे में गर्मी और उमस होती है, दिल्ली में और ज्यादा है. मैं शिकायत नहीं कर रही हूं, बस तथ्य बता रही हूं.

हिरायामा ने कहा, “कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छा है. यहां के स्वयंसेवक कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे दयालु हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारी हर तरह से मदद कर रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका पूरी तरह से निभा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “मुझे India का खाना पसंद आया. यहां का खाना बहुत स्वादिष्ट है. थोड़ा तीखा जरूर है, लेकिन बहुत स्वादिष्ट है. हम India के व्यंजनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं.”

कोबे में, जापान ने कुल 21 पदक जीते, लेकिन स्वर्ण पदकों के मामले में किस्मत साथ नहीं दे पाई. इस लिहाज से दिल्ली संस्करण उनके लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है. आयोजन के पहले ही दिन लंबी दूरी के धावक केन्या करासावा की बदौलत स्वर्ण पदक जीता. Friday शाम तक जापान ने तीन स्वर्ण पदक जीत लिए थे. जापान का प्रयास बचे हुए दिनों में स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़ाना था.

पीएके