New Delhi, 3 अक्टूबर . केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी समेत कई नेताओं ने Friday को उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इसकी जानकारी उपPresident कार्यालय ने दी.
उपPresident कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने India के उपPresident सीपी राधाकृष्णन से भेंट की. इस दौरान उन्होंने उपPresident को मंत्रालय की कार्यप्रणाली, घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने, ऊर्जा पहुंच, दक्षता, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पहलों और ऊर्जा परिवर्तन एवं सुधारों के लिए इसकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
उपPresident कार्यालय ने उपPresident सीपी राधाकृष्णन और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की मुलाकात की तस्वीर शेयर की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
वहीं, मणिपुर के Governor अजय कुमार भल्ला ने उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से भेंट की.
एक दिन पहले Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने Wednesday को उपPresident और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की यह मुलाकात उपPresident एन्क्लेव में हुई.
उपPresident कार्यालय ने उपPresident और Lok Sabha अध्यक्ष की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “Lok Sabha के अध्यक्ष ओम बिरला ने आज उपPresident और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से उपPresident एन्क्लेव में मुलाकात की.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. उपPresident कार्यालय की ओर से आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया कि Prime Minister Narendra Modi ने उपPresident सीपी राधाकृष्णन से भेंट की.
इस मुलाकात को लेकर पीएम Narendra Modi ने भी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए जानकारी दी. पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उनके साथ कई विषयों पर गहन चर्चा की.”
–
डीकेपी/