देहरादून : पेपर लीक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, हरीश रावत का आरोप- चरम पर बेरोजगारी

देहरादून, 3 अक्टूबर . उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने Friday को प्रदेश की धामी Government पर जुबानी हमला किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Chief Minister हरीश रावत, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने Chief Minister आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि इस मामले में सीबीआई की जांच अभी हुई नहीं है. आयोग खुद यह कह रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं. हां, इतना जरूर हुआ है कि एक परीक्षा जो होने वाली थी, उसे टाल दिया गया है. सवाल सिर्फ पेपर लीक का नहीं है, सवाल बढ़ते भ्रष्टाचार और चरम पर पहुंची बेरोजगारी का है. जनता, खासकर युवाओं में आक्रोश है और उसी आक्रोश को आवाज देने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं.

प्रदेश Government पर रोजगार देने के दावों को झूठा बताते हुए हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि यहां के लोगों को तो रोजगार दिया नहीं है. शायद Government ने किसी और ग्रह पर रोजगार दिया होगा. उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर यहीं पर है.

वहीं, उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव की संदिग्ध मौत को लेकर भी पूर्व सीएम ने Government पर सवाल खड़े किए. हरीश रावत ने कहा कि एक मां-बाप का बेटा छीना गया है, एक बेटी का सिंदूर मिटा है. राजीव निर्भिक पत्रकार था. जांच शुरू होने से पहले ही केस को एक्सीडेंटल घोषित कर दिया गया. Government को हर वह जांच करानी चाहिए, जिसकी मांग पत्रकार का परिवार कर रहा है. आखिरकार एक इंसान की जान गई है.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि Government बेरोजगारी, भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों पर सिर्फ लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि Government की असंवेदनशीलता और उदासीन रवैये के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रहेगा.

पीएसके