प्रतुल शाहदेव का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, बोले- अपने पिता के सापनों की हत्या करने वाले…

रांची, 3 अक्टूबर . रांची में से खास बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने उद्धव ठाकरे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें उद्धव ठाकरे से देशभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने Pakistanी क्रिकेटर सना मीर को लेकर भी बयान दिया.

उद्धव ठाकरे के बयान पर भी प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश में उद्धव ठाकरे से बड़ा पलटने वाला नेता कोई नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे ठाकरे ने चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा और सिर्फ Chief Minister बनने के लिए कांग्रेस के पाले में चले गए. शाहदेव ने कहा कि शायद ठाकरे भूल गए हैं कि यह वही कांग्रेस है, जिसके विरोध में ठाकरे के पिता ने शिवसेना की स्थापना की थी.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के साथ खड़े होकर उद्धव ठाकरे ने अपने पिता के सपनों की हत्या की है. हमें ऐसे इंसान से राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है.

वहीं Pakistan की पूर्व क्रिकेटर सना मीर द्वारा पीओके को आजाद कश्मीर कहने पर प्रतुल शाहदेव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सिर्फ टीआरपी का खेल है. अपने आपको स्थापित करने के लिए कि मैं देशभक्त Pakistanी हूं, इसके लिए ऐसी ओछी और घटिया मानसिकता वाली बयान बयानबाजी की जा रही है. शाहदेव ने कहा कि अब हम भी बलूचिस्तान और पीओके को लेकर उनके क्रिकेट मैचों के दौरान बोलने लगे कि बलूचिस्तान में क्या हो रहा है, पाक अधिकृत कश्मीर में क्या हो रहा है, तो फिर ये लोग कहां जाएंगे? यह तो केवल अपनी गलती छिपाने का एक तरीका है.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि India को आईसीसी के नियमों के तहत Pakistan के साथ मैच खेलना पड़ा था, लेकिन India ने Pakistan के गृह मंत्री से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर Pakistan के किसी मंत्री से कुछ लेना-देना होगा तो वह केवल कश्मीर के मुद्दे पर ही होगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि India के हिस्से का कश्मीर कभी भी Pakistan को नहीं दिया जाएगा.

पीआईएम/जीकेटी