Mumbai , 3 अक्टूबर . टेलीविजन और Bollywood के मशहूर Actor रोनित रॉय ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे धारावाहिकों में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पहचान बनाई है. उन्होंने Friday को social media पर एक अनोखा अंदाज दिखाया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने दिल की बात भी फैंस के साथ साझा की और बताया कि वह नियमित रूप से पोस्ट क्यों नहीं कर पाते.
रोनित ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “नहीं, छोड़ना नहीं है. मैं पोस्ट इसलिए नहीं करता क्योंकि मुझे अभी बांसुरी बजाने में पूरी तरह से महारत हासिल नहीं हुई है. अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.”
उनकी यह सादगी और सीखने की ललक ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. वीडियो में रोनित का शांत और समर्पित अंदाज देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कोई उन्हें ‘प्रेरणा’ बता रहा है, तो कोई उनकी बांसुरी की धुन को ‘मधुर’ करार दे रहा है. खास बात यह रही कि Bollywood Actor सुनील शेट्टी ने भी इस वीडियो पर हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी.
रोनित रॉय ने अपने Bollywood करियर की शुरुआत साल 1992 में ‘जान तेरे नाम’ से की थी. Actor की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके साथ ही रोनित ने कई टीवी सीरियल में काम कर घर-घर में अपनी काफी पहचान बनाई थी. 2010 की फिल्म ‘उड़ान’ में उनके काम को सराहा गया, जिससे वह फिल्मों में वापस आ गए.
उन्होंने ‘टू स्टेट्स’, ‘बॉस’, ‘जय लव कुश’, ‘लवयात्री’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
रोनित रॉय इन दिनों टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज चौहान के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं. शो में उनके किरदार का नाम सम्राट सोमेश्वर है.
‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है.
–
एनएस/एबीएम