New Delhi, 3 अक्टूबर . केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Friday को जानकारी देते हुए बताया कि वे जापान के लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म मिनिस्टर हिरोमासा नाकानो के साथ सूरत हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) साइट पर गए.
Union Minister अश्विनी वैष्णव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज मैं हिरोमासा नाकानो के साथ सूरत एचएसआर साइट पर गया. मैंने ट्रैक स्लैब लेइंग और उसे ठीक करने की फैसिलिटी देखी.”
उन्होंने भारत-जापान की साझेदारी को लेकर कहा कि काम की गुणवत्ता और तेजी भारत-जापान की मजबूत साझेदारी को दर्शाती है.
इससे कुछ समय पहले भी Union Minister वैष्णव ने निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए सूरत हाई स्पीड रेल स्टेशन का भी दौरा किया था. उस दौरान रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि सूरत-बिलिमोरा के बीच काम तेजी से चल रहा है. स्टेशन का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और फिनिशिंग व यूटिलिटी वर्क अभी चल रहा है.
Union Minister ने प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि प्रोजेक्ट में आधुनिक और नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पटरियों पर काम तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा, सूरत स्टेशन पर पहला टर्नआउट सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है. टर्नआउट रेलवे ट्रैक का महत्वपूर्ण जंक्शन होता है. यह सुविधा हाई-स्पीड ट्रेनों के संचालन में सुगमता लाएगी.
उन्होंने बताया था कि पटरियों में रोलर बेयरिंग भी लगे हैं, जिससे बुलेट ट्रेन अधिक सुरक्षित और सुगमता से तेज़ गति से चल सकेगी. इसके अतिरिक्त, पटरियों पर स्लीपर कंक्रीट की बजाय मिश्रित सामग्री से बनाए गए हैं. इससे उच्च स्थायित्व, कम रखरखाव और तेज गति पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होगा.
Union Minister अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि इस परियोजना से सूरत से Mumbai की दूरी मात्र 1 घंटे में कवर की जा सकेगी. हाई-स्पीड रेल परियोजना अंततः कनेक्टिविटी में बदलाव लाएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी. Ahmedabad और Mumbai का पूरा खंड एक आर्थिक गलियारा बन जाएगा. यह परियोजना रेलवे प्रौद्योगिकी और यात्री अनुभव में भी नए मानक स्थापित करेगी.
–
एसकेटी/