नागपुर, 3 अक्टूबर . Maharashtra के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व वाले बयान का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है. वडेट्टीवार ने भाजपा के हिंदुत्व को ढोंगी और सत्ता के लिए वोट बटोरने वाला करार दिया.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का हिंदुत्व वास्तविक नहीं, बल्कि वोट हासिल करने और लोगों को गुमराह करने का जरिया है.
वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व केवल सत्ता के लिए है. वे समाज और धर्मों को आपस में भिड़ाकर देश को अस्थिर कर रहे हैं, जिससे प्रगति रुक रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा हमेशा से वोट लेने और लोगों को भटकाने का रहा है.
वडेट्टीवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा, वह सच्चाई थी, फिर भी भाजपा को ‘मिर्ची’ लग रही है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनके पुराने बयानों का जिक्र किया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी सच्चाई से अपनी बात बोलते हैं. वह देश में भी बोलते हैं और विदेश की धरती से भी बोलते हैं. भाजपा के नेताओं को इतना दर्द क्यों हो रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, 18 से 29 साल के युवा बेरोजगार हैं. India दुनिया का सबसे ज्यादा कर्जदार देश बन गया है. ढाई लाख करोड़ का कर्ज कहां गया. उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात करके वोट बटोरना है. वोट पाने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
वडेट्टीवार ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के भीतर या बाहर जो कुछ कहा, वह सच है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनावों में धांधली की जाती है ताकि Government बनाई जा सके.
बता दें कि विदेश में राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयान के बाद से भाजपा उन पर हमलावर है. भाजपा नेताओं ने कहा कि वे बालबुद्धि की तरह बात करते हैं. लोकतंत्र खतरे में है तो वे Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष कैसे बने, तेलंगाना, Himachal Pradesh में कांग्रेस की Government कैसे बनी.
–
डीकेएम/एबीएम