‘अम्मा’ की शूटिंग के बीच रानी चटर्जी ने उठाया मैगी का आनंद

Mumbai , 3 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अम्मा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. Friday को उन्होंने social media पर सेट से एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया.

रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार के साथ नई-नवेली दुल्हन के लुक में कार में बैठकर मैगी का लुत्फ उठाती नजर आईं. रानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “अम्मा के सेट पर छोटी-छोटी भूख के लिए मैगी.”

इस वीडियो में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के गाने ‘तितली शहर के’ को बैकग्राउंड में जोड़ा, जो इन दिनों social media पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

‘तितली शहर के’ गाना दिनेश लाल यादव निरहुआ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान-2’ का है. इस गाने को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. गाने के बोल जहीद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक मधुकर आलम ने तैयार किया है.

यह गाना यूट्यूब और सभी प्रमुख social media प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है. गाने में दिनेश लाल यादव और Actress ऋचा दीक्षित की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

यह गाना social media पर इतना पॉपुलर हो चुका है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे इस पर रील्स बना चुके हैं. इससे पहले Actress आम्रपाली दुबे ने भी इस गाने पर वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

इसके अलावा, कई social media यूजर्स भी इस गाने पर रील्स बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी की कई फिल्में टीवी और यूट्यूब पर रिलीज हुई हैं. एक्ट्रेस की ‘चुगलखोर बहुरिया’ टीवी पर रिलीज हुई है, जो हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ है, जिसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा.

एनएस/एबीएम