सीआईएसएफ जवानों से मिले सुनील शेट्टी, देश के प्रति समर्पण और हार्डवर्क को लेकर की बात

मंगलुरु, 3 अक्टूबर . Bollywood Actor सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर और एलओसी: कारगिल में सैनिक का किरदार निभाकर अपने फैंस के बीच अलग पहचान बनाई थी. एक मुलाकात के दौरान Actor ने सीआईएसएफ जवानों के साथ उनके हार्डवर्क, देश के प्रति समर्पण, फिटनेस, डिसिप्लिन और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की.

सुनील शेट्टी गांधी जयंती के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट एएसजी मंगलुरु गए थे. Actor ने सीआईएसएफ कर्मियों के अदम्य साहस को सलाम किया.

Actor ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फोटो भी खींची.

Actor को दशहरा के मौके पर आयोजित एक इवेंट में देखा गया था, जहां उन्होंने स्टेज पर मौजूद कलाकारों का हौसला बढ़ाया और फिर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. सुनील शेट्टी ने फैंस को दशहरा की बधाई देते हुए लिखा, “दशहरा सिर्फ एक त्योहार नहीं है… यह मेरी जड़ों की ओर वापसी है… पीली नालिके की दहाड़ तक, देवी मंदिर की शांति, और मूल्यों की आग मैं अपने अंदर लेकर चलता हूं… जहां संकल्प श्री राम सा हो… वहां हर रावण की हार तय है.”

Actor के इस पोस्ट को फैंस ने खूब सराहा गया और उन्होंने खुलकर पोस्ट की तारीफ की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में सक्रिय हैं. उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में आ रही हैं. Actor की ‘हेरा-फेरी-3,’ ‘केसरी वीर’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में आने वाली हैं. ये सभी फिल्में अगले साल 2026 में फ्लोर पर आएंगी. फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि एक्टर की रोमांटिक ड्रामा ‘इन गलियों में,’ ‘नादानियां” और ‘धारावी बैंक’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

एक्टर ने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी. पहली ही फिल्म के बाद इंडस्ट्री में एक्टर ने खुद की एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बना ली, जिसके बाद एक्टर को ‘रक्षक’, ‘टक्कर’, ‘विनाशक’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों में देखा गया.

सुनील शेट्टी ने अपनी फिल्मों के लिए अवॉर्ड भी जीते. एक्टर को फिल्म ‘धड़कन’ के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड और 2011 में फिल्म ‘रेड अलर्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का स्टारडस्ट सर्चलाइट अवॉर्ड मिला था.

पीएस/वीसी