महिला विश्व कप : इंग्लैंड ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाज का न्यौता

गुवाहाटी, 3 सितंबर . इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही हैं. यह मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट के हाथों में है. एमी जोन्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रही हैं. प्लेइंग इलेवन में टैमी ब्यूमोंट, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन जैसी नामी खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है.

वहीं, दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी खेमे का जिम्मा लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है. इस टीम में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प और अयाबांगा खाका को शामिल किया गया है.

गुवाहाटी में बारिश के चलते Thursday को इंग्लैंड का प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन धुल चुका है. Friday को भी बारिश की आशंका है. ऐसे में इंग्लैंड की कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए बेहद संतुष्ट नजर आईं.

वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों को देखें, तो साल 1997 से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 10 मैच अपने नाम कर सकी है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.

महिला विश्व कप 2025 में अब तक के नतीजों को देखें, तो भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से शिकस्त दी. इनके अलावा, Pakistan को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसबत क्लास, अयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा.

आरएसजी