New Delhi/Bengaluru, 3 अक्टूबर . कांग्रेस ने कर्नाटक Government के पिछले दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि चार प्रतिष्ठित शोध और शैक्षणिक संस्थानों ने एक अध्ययन किया है. उन्होंने कहा कि Government की पांच गारंटी योजनाओं ने राज्य में प्रभावशाली और सार्थक बदलाव किए हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “शक्ति योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा मिलने से 19 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार या बेहतर नौकरी मिलने में मदद मिली है, जबकि Bengaluru के शहरी जिले में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत तक पहुंच गया है. साथ ही, 80 प्रतिशत लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच की बात कही है. 72 प्रतिशत महिलाओं ने इस योजना से अपने आत्मविश्वास और सशक्तिकरण में वृद्धि का अनुभव किया है.”
उन्होंने आगे बताया कि गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर महीने दो हजार रुपए हासिल करने वाली 94 प्रतिशत महिलाओं ने आहार और पोषण सुधारने में पैसे का उपयोग किया, जबकि 90 प्रतिशत ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया है. लगभग आधी महिलाओं ने अपने बच्चों की शिक्षा पर भी इस राशि का निवेश किया है.
जयराम रमेश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यह पैसा अपने परिवार की दीर्घकालिक भलाई में निवेश किया गया है.
कांग्रेस नेता ने ‘अन्न भाग्य’ योजना के लाभार्थियों के भी आंकड़े बताए. उन्होंने कहा, “94 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया कि उन्हें इस योजना का लाभ मिला. 91 प्रतिशत लाभार्थी परिवार अब अतिरिक्त पोषण जैसे सब्जियां और दूध पर खर्च कर रहे हैं, क्योंकि उन्नत अन्न भाग्य योजना उनकी अनाज की जरूरतों को पूरा कर रही है.”
जयराम रमेश ने ‘गृह ज्योति’ योजना का रिकॉर्ड भी रखा. उन्होंने कहा, “200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से 72 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि अब उनके परिवार बिजली का अधिक उपयोग कर रहे हैं. 43 प्रतिशत महिलाओं ने नए उपकरण खरीदकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है.”
कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘युवा निधि’ योजना से 42 प्रतिशत लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने इसे कौशल विकास और रोजगार खोजने के प्रयासों में लगाया है.
जयराम रमेश ने कहा कि महिलाएं अब अधिक स्वस्थ और गतिशील हैं व परिवार व समाज में सशक्त हुई हैं. परिवार अपने स्वास्थ्य और शिक्षा में दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, क्योंकि जमीनी स्तर पर मांग बढ़ी है.
–
डीसीएच/वीसी