Lucknow, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Friday को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें मदद का भरोसा दिया. इसकी जानकारी Chief Minister कार्यालय ने अपने social media एक्स हैंडल पर दी है.
सीएमओ के social media एक्स हैंडल पर कहा गया, “Chief Minister योगी आदित्यनाथ का व्यक्तित्व जन सेवा की साधना का जीवंत स्वरूप है. त्याग, अनुशासन और राष्ट्र समर्पण उनकी कार्यशैली के आधार हैं, जिन्होंने प्रदेश को सुरक्षा, सुशासन और विकास के नए मानकों पर स्थापित किया है.”
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया है.
जनता दर्शन कार्यक्रम एक Governmentी पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है.
इस कार्यक्रम के तहत लोग अपनी शिकायतें, सुझाव या मांगें सीधे Governmentी अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों के सामने रख सकते हैं. यह आमतौर पर जिला, तहसील या ग्राम स्तर पर आयोजित किया जाता है, जहां लोग बिना किसी बिचौलिए के अपनी बात रखते हैं.
इसकी शुरुआत India के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग समय पर हुई. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और Haryana जैसे राज्यों में यह लोकप्रिय है. उत्तर प्रदेश में Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने 2017 में इसे व्यवस्थित रूप से लागू किया, ताकि प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम हो. इसका विचार पारदर्शी और जवाबदेह शासन को बढ़ावा देने से प्रेरित है.
जनता दर्शन का मुख्य मकसद जनता की समस्याओं जैसे जमीन विवाद, Governmentी योजनाओं में देरी या प्रशासनिक शिकायतों को सुनकर तुरंत कार्रवाई करना है. यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार को कम करने, प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और जनता का विश्वास जीतने में मदद करता है.
–
एसएचके/वीसी