गाजियाबाद: वाहन चोरी और छिनैती में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद, 3 अक्टूबर . गाजियाबाद में कोतवाली नगर थाना टीम ने लूट, छिनैती और चोरी के कई मामलों में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी. Police ने इनके कब्जे से दो छीने गए मोबाइल, एक चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, एक कारतूस और 2100 रुपये बरामद किए हैं.

घटना Thursday देर रात की है, जब कोतवाली नगर Police आर्य फार्महाउस के पास नियमित चेकिंग कर रही थी. इस दौरान Police ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया.

दोनों ने रुकने के बजाय बाइक को गौरंग कंपनी की ओर मोड़कर भागने की कोशिश की. Police ने पीछा किया. इस दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई.

Police ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने Police पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की, जिसमें सहारनपुर निवासी शिवा उर्फ शिवम के पैर में गोली लगी. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया. दूसरे बदमाश, मुकेश को भी Police ने धर दबोचा.

Police पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उसी बाइक से लोगों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान छीनकर फरार हो जाते थे. बरामद मोटरसाइकिल को उन्होंने कुछ दिन पहले रामलीला ग्राउंड के पास से चोरी किया था.

30 सितंबर 2025 को उन्होंने एमएमजी अस्पताल के सामने एक लड़के से और नंदग्राम में एक ऑटो सवार से मोबाइल छीने थे. वे नई वारदात की फिराक में थे, लेकिन Police ने उन्हें धर दबोचा.

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली नगर Police लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. इस कार्रवाई में बरामद मोबाइल और मोटरसाइकिल को चोरी की घटनाओं से जोड़ा गया है. Police ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की गहन जांच कर रही है.

एसएचके/वीसी