देश में लोकतंत्र खतरे में नहीं, कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है : गौरव वल्लभ

New Delhi, 2 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए भाषण पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दावा करते हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन असल में खतरा कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व और राहुल गांधी के Political करियर को है.

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी दावा करते हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. लेकिन, असल में खतरा कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व और राहुल गांधी के Political करियर को है. लोकतंत्र और संविधान की बात करें तो, देश हमेशा से इनके तहत ही चला है, आज भी चलता है और आने वाले सैकड़ों सालों तक चलता रहेगा. राहुल गांधी अक्सर देश में अशांति फैलाते हैं, जब भी वे विदेश जाते हैं, तो India के खिलाफ बोलने और देशविरोधी बयान देने के लिए बेचैन रहते हैं.”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर लोगों को भड़काने का काम करते हैं. जब भी वे विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारत-विरोधी काम करने में आगे हो जाते हैं. वहां पर वह पता नहीं किन-किन लोगों से बैठकें करते हैं और India के खिलाफ बयान देते हैं.

वल्लभ ने कहा कि यह कांग्रेस की छोटी, घटिया और संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. आज पूरी दुनिया Prime Minister Narendra Modi को सम्मान देती है. उन्हें 30 से अधिक देशों के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता कभी उनके परिवार को लेकर अपमानजनक शब्द बोलते हैं. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India लगातार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि जिस प्रकार भगवान राम ने रावण का वध किया था, उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी के इन विचारों का वध होना चाहिए, क्योंकि ये विचार भारत-विरोधी हैं, ये विचार हमारी संस्कृति-विरोधी हैं और ये विचार हमारी सभ्यता-विरोधी हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि ये वही मानसिकता है जो लोगों को “सिर तन से जुदा करने वाली” सोच की ओर ले जाती है. ऐसी मानसिकता और ऐसे विचारों का India में कोई स्थान नहीं हो सकता है. आज के इस अवसर पर मैं आरएसएस के सभी स्वयंसेवकों को और देश के सभी राष्ट्रभक्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह हम सबका सौभाग्य है कि हम उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं.

एसएके/एबीएम