Lucknow/मोगा, 2 अक्टूबर . देशभर में नवरात्रि के समापन और विजयदशमी पर्व पर भक्ति और उल्लास का वातावरण दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के Lucknow और पंजाब के मोगा में भक्त श्रद्धा भाव के साथ यह उत्सव मना रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में दशहरे के दिन श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन कर विसर्जन यात्रा पर निकले. भक्तों ने ‘जय माता दी’ और ‘बोलो दुर्गा माता की जय’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. ढोल-नगाड़ों की धुन और भक्तों के उत्साह से पूरा माहौल भक्ति रस में डूबा रहा. मां के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की आंखों में विदाई का दर्द और अगले वर्ष दोबारा आगमन की उम्मीद साफ झलक रही थी.
Government की ओर से गोमती नदी के किनारे विशेष तालाब और कुंड बनाए गए हैं, जहां विधिवत मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसके साथ ही नवरात्रि और दशहरा पर्व का औपचारिक समापन हुआ, हालांकि भक्तों के दिलों में मां के जयकारे गूंजते रहे.
वहीं, पंजाब के मोगा में भी दशहरे को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. टाउन हॉल और अन्य स्थलों पर रावण दहन किया गया. परिवारों के साथ लोग पहुंचकर श्रद्धा से जौ अर्पित किया.
त्योहार को सुचारु और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन और Police ने व्यापक प्रबंध किए हैं. एसएसपी मोगा के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में Police की ड्यूटी लगाई गई है और cctv कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने लोगों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की हैं.
त्योहार को लेकर मोगा में लोगों के बीच भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला.
आध्यात्मिक रूप से दशहरा इस विश्वास को पुष्ट करता है कि अंततः धर्म और सत्य की ही बुराई पर विजय होती है, चाहे अंधकार की शक्तियां कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हों.
–
एएसएच/एबीएम