New Delhi, 2 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में लोकतंत्र और भारत-चीन रिश्तों को लेकर बयान दिए. इस पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. BJP MP और पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में हैं. अच्छा होता विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते, लेकिन वो India के खिलाफ बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश के खिलाफ बोलने की आदत है. वो Prime Minister मोदी के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं. राहुल गांधी सब कुछ बेबुनियाद बातें करते हैं. विदेश में आप कहते हैं कि लोकतंत्र नहीं है. आप चीन की तारीफ करते हैं, आपका चीन प्रेम दिखता है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर देशहित के खिलाफ खड़े होने का आरोप लगाया.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ हैं, साथ ही वे India की प्रोग्रेस के भी खिलाफ हैं, क्योंकि इस तरह का बयान ऐसा व्यक्ति ही दे सकता है, जो India की तरक्की से नफरत करता हो.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India चार ट्रिलियन की इकोनॉमी के साथ विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, लेकिन राहुल गांधी India को तरक्की करते नहीं देखना चाहते.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता तो थे ही, अब वह ऐसी विदेशी शक्तियों के हाथों में खेल रहे हैं, जो India को कमजोर होते देखना चाहती हैं. ऐसी शक्तियां अपनी धरती से India के खिलाफ बयानबाजी कराती है. राहुल गांधी नेता विपक्ष नहीं, बल्कि India के खिलाफ हैं. कांग्रेस अगर सत्ता में नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि भारतीय लोकतंत्र कमजोर है. भारतीय लोकतंत्र मजबूत है, राहुल गांधी यह जानते भी हैं. राहुल ने भारतीय मतदाताओं की ताकत देखी है. यह वही वोटर हैं, जिसने 65 सालों तक देश की कमान कांग्रेस को सौंपे रखी और अब 11 सालों से गांधी-वाड्रा परिवार को सत्ता से दूर रखा है.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर विपक्ष के नेता, दुष्प्रचार के नेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं. विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं. आखिरकार, वह भारतीय राज्य से लड़ना चाहते हैं. वह अमेरिका और ब्रिटेन से हमारे मामलों में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर India के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. उन्होंने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम में कहा कि India के लिए सबसे बड़ा खतरा ‘लोकतंत्र पर हमला’ है. राहुल गांधी ने कहा कि India में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली इन सभी को स्थान देती है, लेकिन अभी India में लोकतंत्र पर हर तरफ से हमला हो रहा है.
–
मोहित/एबीएम