जुमे की नमाज के बाद घरों को लौटें, किसी के उकसावे में न आएं: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

बरेली, 2 अक्टूबर . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने Friday को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नमाज के बाद सभी भाई अपने घरों और दुकानों पर लौट जाएं. कहीं भीड़ का हिस्सा न बनें.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने से बात करते हुए कहा, “पिछले Friday को उत्तर प्रदेश के बरेली में जो घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण थी. अब अगला Friday आने वाला है और मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे सावधानी से जुमे की नमाज़ अदा करें. नमाज़ के बाद अपने घरों या दुकानों को लौट जाएं. किसी के उकसावे या बुलावा में न आएं और किसी भीड़ का हिस्सा न बनें.”

उन्होंने कहा कि अगर नमाज के बाद कोई व्यक्ति या संगठन बुलाता है तो वहां पर भी न जाएं. बरेली के सियासी हालात को देखते हुए अपनी-अपनी मस्जिदों में अमन व शांति बनाए रखने की अपील करें और नौजवानों को समझाएं कि किसी के बहकावे व भड़कावे में न आएं और अगर कोई व्यक्ति या संगठन जमा होने के लिए कहीं बुलाता है तो न जाएं.

मौलाना ने आगे कहा, “पैगम्बर ए इस्लाम से मुहब्बत करना हमारा ईमान व अकीदा है, मगर उनकी शिक्षा पर अमल करना बेहद जरूरी है. वही असल मुहब्बत का पैमाना है. पोस्टर व बैनर तो सिर्फ एक दिखावा है, इसको मुहब्बत नहीं कहा जा सकता.”

उन्होंने कहा कि इस्लाम के इतिहास में दो समझौते बहुत मशहूर हैं, जो ‘सुलह हुदैवीया’ और ‘मिसाके मदीना’ के नाम से जाने जाते हैं. मैं तमाम मुसलमानों से अमन व शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

मौलाना ने कहा कि बरेली में जो तरीका अपनाया गया था वह गलत है. यह तरीका इस्लामिक वसूल के खिलाफ है. मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि वे भीड़ का हिस्सा न बनें और किसी के बहकावे में न आएं.

एसएके/डीएससी