New Delhi, 2 अक्टूबर . नब्बे के दशक की फिल्म Actress और पूर्व सांसद जया प्रदा social media क्वीन हैं. एक्ट्रेस राजनीति के साथ-साथ social media पर भी पोस्ट डालकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
एक्ट्रेस ने अब Rajasthan के पाली Lok Sabha से सांसद पीपी चौधरी से मुलाकात की और मुलाकात की फोटोज social media पर पोस्ट कीं.
जया प्रदा ने अपना social media अपडेट किया है और सांसद से मुलाकात की फोटोज साझा की हैं. एक्ट्रेस फोटो में पाली Lok Sabha से BJP MP पीपी चौधरी के साथ दिख रही हैं और स्वागत के लिए फूलों का गुलदस्ता भी भेंट कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “आज दिल्ली में मैंने Rajasthan के पाली Lok Sabha से सांसद पीपी चौधरी के निवास पर उनसे मिलकर दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मोहम्मद शकील सैफी भी उपस्थित थे.”
बता दें कि जया प्रदा के Political करियर की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. एक्ट्रेस ने सबसे पहले तेलुगु देशम पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने Samajwadi Party का दामन थामा. एक्ट्रेस Samajwadi Party के जरिए ही दो बार चुनाव में उतरी और जीती भी. एक्ट्रेस ने साल 2004 और 2009 में रामपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बनीं, लेकिन आजम खान से बढ़ते मतभेदों की वजह से उनका पार्टी से मोहभंग हो गया है और उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली.
जया प्रदा ने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस की जोड़ी, एक्टर जितेंद्र के साथ ज्यादा पसंद की जाती थी. एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा फिल्में भी उन्हीं के साथ की हैं, जिनमें ‘औलाद’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘सौतन की बेटी’, ‘मवाली’, ‘पाताल भैरवी’, ‘लोक-परलोक’, ‘मकसद’, और ‘संजोग’ शामिल हैं.
फिलहाल, एक्ट्रेस फिल्मों से ब्रेक पर हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताती दिखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अपने बेटे सम्राट के साथ न्यूयॉर्क में घूमते देखा गया था.
–
पीएस/एबीएम