New Delhi, 2 अक्टूबर . गांधी जयंती पर Thursday को स्वच्छ India अभियान और फिट इंडिया मुहिम ने जोर पकड़ा. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में चलाए जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय एथलीट रोहताश चौधरी, खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव और प्लॉगिंग एंबेसडर रिपु दमन ने सफाई और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया.
फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत आयोजित कार्यक्रमों में लाखों लोगों ने भाग लिया, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ते हुए एक स्वस्थ India का संदेश दे रहे हैं.
भारतीय एथलीट रोहताश चौधरी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में Prime Minister मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता संभालते ही स्वच्छता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, “अगर हम बाहर का कूड़ा अपने घर में नहीं फेंक सकते तो घर का कूड़ा बाहर क्यों फेंकें? कूड़ा कूड़ेदान में ही होना चाहिए.”
उन्होंने सफाई को स्वास्थ्य का आधार बताया और कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं. अगर सब आसपास सफाई रखें तो स्वच्छ वातावरण मिलेगा. उन्होंने पृथ्वी को अपना बड़ा घर बताते हुए अपील की कि जैसे हम घर साफ रखते हैं, वैसे ही पूरी धरती को साफ रखें.
उन्होंने युवाओं को रोज एक्सरसाइज के लिए 45 मिनट निकालने की सलाह दी. रोहताश चौधरी ने कहा कि एक्सरसाइज शौक नहीं, जरूरत है. 20 साल पहले India ज्यादा स्वच्छ था, लेकिन अब बीमारियां बढ़ रही हैं. युवा फिटनेस के लिए समय निकालें.
खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव ने बताया कि गांधी जयंती पर फिट इंडिया मुहिम के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. राव ने कहा, “हमने दौड़ लगाई और सफाई का संदेश दिया. मैं Prime Minister मोदी के स्वच्छता अभियान का स्वागत करता हूं. सब इसमें शामिल हो रहे हैं.”
यह आयोजन लाखों लोगों को जोड़ रहा है, जो गांधी जी के अहिंसा और सफाई के सिद्धांतों को जीवंत करता है.
वहीं, ‘India के प्लॉगमैन’ के नाम से पहचाने जाने वाले रिपु दमन ने गांधी जयंती को अपने लिए खास बताया. उन्होंने बताया कि 2019 में गांधी जी की 150वीं जयंती पर Prime Minister मोदी का फोन आया था. मोदी ने उनके कूड़ा मुक्त अभियान की तारीफ की थी. इसके बाद 40 लाख लोग उनके अभियान से जुड़े.
2017 में India में प्लॉगिंग (दौड़ते हुए कचरा उठाने) की अवधारणा को पेश करने वाले रिपु दमन ने कहा, “आज का आयोजन सांकेतिक था. मैंने युवाओं से अपील की कि स्वच्छता अभियान को विस्तार दें. अगर हम आसपास सफाई रखेंगे तो कहीं सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
–
एसएचके/वीसी