भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर . Odisha विधानसभा में Thursday को महात्मा गांधी और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को एक गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया. Governor हरि बाबू कंभमपति, Chief Minister मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, मंत्री और विधायक इस अवसर पर शामिल हुए.
विधानसभा परिसर में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. गांधी के जीवन, उनकी Odisha यात्राओं और उनके आदर्शों को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया.
Odisha विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने से कहा, “Odisha विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है.”
उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी का ‘राम राज्य’ का दृष्टिकोण और लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और समर्पण के आदर्श आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं. उनका जीवन हमें सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता पर आधारित समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. इस अवसर पर मैं सभी से अपील करती हूं कि वे हमारे कारीगरों और श्रमिकों का समर्थन करें, क्योंकि उनकी आजीविका को मजबूत करना ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का सच्चा मार्ग है.”
विधानसभा ने दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर India की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और नैतिक मूल्यों में उनके योगदान को फिर से याद किया.
Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सत्य और अहिंसा के प्रतीक ‘महात्मा गांधी’ को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका दिखाया स्वदेशी और स्वावलंबन का मार्ग ‘विकसित भारत’ की नींव बन गया है. उनके आदर्श सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी रहेंगे.”
उन्होंने India रत्न लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पूर्व Prime Minister, India रत्न लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में ही देश में ‘श्वेत क्रांति’ और ‘हरित क्रांति’ का सूत्रपात हुआ. स्वदेशी विचारों और सादा जीवन शैली के माध्यम से देश में शांति और मैत्री स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.”
–
डीसीएच/डीएससी