दशहरा : बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर दिखा उत्साह

Mumbai , 2 अक्टूबर . दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पावन पर्व पर Bollywood के सितारों ने अपने प्रशंसकों के साथ social media के जरिए उत्सव की खुशी साझा की.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें गेंदे के फूलों से सजी एक टोकरी नजर आ रही है. उन्होंने इसके साथ लिखा, “शुभ दशहरा.”

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. प्रभु राम का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे. जय श्री राम.”

जैकी श्रॉफ ने अपने अनोखे अंदाज में दो पोस्ट साझा कीं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोशन पोस्ट में उन्होंने लिखा, “शुभ दशहरा.”

सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोशन वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस दशहरे पर हम अपने अंदर की बुराई को मिटाकर, दयालुता, साहस और करुणा की रोशनी फैलाएं. दशहरा की शुभकामनाएं.”

अदा शर्मा ने दशहरा के मौके पर एक शूट का वीडियो साझा किया, जिसमें वह मां दुर्गा के रूप में नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी दशहरा. बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि आप कौन सी नई फिल्म कर रही हैं, तो ये रही एक छोटी सी झलक.”

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर साझा कर लिखा, “दशहरा की शुभकामनाएं. अच्छाई हमेशा बुराई से जीतती है.”

अक्षय कुमार ने अपनी स्टोरी में लिखा, “आप सभी को विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. सच्चाई और अच्छाई की राह पर हमेशा चलते रहें.”

सोनाली बेंद्रे ने भी स्टोरीज पर लिखा, “भगवान राम की कृपा हमें उज्जवल दिन और खुशहाल शुरुआत की ओर ले जाए. दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!”

अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो साझा कर लिखा, “सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं! आप सभी का इतना प्यार और समर्थन पाकर मैं और विक्की बहुत आभारी हैं. मेरा नवरात्रि का व्रत बहुत ही पावन अनुभव रहा.”

एनएस/