हरियाणा सीएम सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- उनके मार्गदर्शन में प्रगति कर रहा हरियाणा

New Delhi, 1 अक्टूबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Wednesday को दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने Prime Minister को मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी के कुशल मार्गदर्शन में Haryana प्रगति पथ पर अग्रसर है और निरंतर विकास के नए आयाम छू रहा है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी से सार्थक मुलाकात हुई है. Prime Minister ने Haryana प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी के लिए विशेष बधाई दी है. कुछ कार्यों को लेकर भी Prime Minister से बात हुई है. Haryana प्रदेश में विकास के कार्य चल रहे हैं, जो हमने कार्य किए हैं, उसकी भी हमने चर्चा की है.

Chief Minister सैनी ने कहा कि बाढ़ की वजह से कई घरों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है. इसलिए 4,500 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. जो प्रभावित किसान हैं, जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका हम समीक्षा कर रहे हैं, और जिन किसानों की फसलें 50 फीसदी बर्बाद हुई हैं, उनके बिजली बिल फिलहाल के लिए माफ कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिन किसानों से 1 अक्टूबर से फसल खरीदना था उनसे हम लोगों ने 22 सितंबर से ही खरीदना शुरू कर दिया है और अब तक किसानों के खाते में 107 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं देश के Prime Minister को धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 11 सालों में Prime Minister ने किसानों की फसलों का एमएसपी लगातार बढ़ाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी झूठे दावे करती रहती है कि Prime Minister एमएसपी बंद कर रहे हैं. इस तरह के झूठ से कांग्रेस की छवि खराब होती है. लेकिन, कांग्रेस क्या करे? अगर वे झूठ न बोलें तो Political रूप से टिक नहीं पाएंगे.”

Chief Minister ने कहा कि हम कोई समझौता नहीं करने वाले हैं और यह पहले भी होता था कि अगर कोई गलत काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

एसएके/एबीएम