फेस्टिवल बूस्टर : केंद्र ने राज्य सरकारों को 1,01,603 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया

New Delhi, 1 अक्टूबर . केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने Wednesday को कहा कि चालू त्योहारी सीजन के बीच केंद्र Government ने राज्य Governmentों को 1,01,603 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर हस्तांतरण जारी किया है. यह सामान्य मासिक हस्तांतरण से अतिरिक्त राशि है, जो 10 अक्टूबर को जारी होने वाली है.

मंत्रालय के अनुसार, त्योहारों के मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि राज्य पूंजीगत व्यय में तेजी ला सकें और अपने विकास एवं कल्याण संबंधी व्यय को फाइनेंस कर सकें.

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक 18,227 करोड़ रुपए मिले, इसके बाद बिहार (10,219 करोड़ रुपए), Madhya Pradesh (7,976 करोड़ रुपए), पश्चिम बंगाल (7,644 करोड़ रुपए), Maharashtra (6,418 करोड़ रुपए) और Rajasthan (6,123 करोड़ रुपए) का स्थान रहा.

आंध्र प्रदेश (4,112 करोड़ रुपए), Odisha (4,601 करोड़ रुपए), तमिलनाडु (4,144 करोड़ रुपए), कर्नाटक (3,705 करोड़ रुपए) और Jharkhand (3,360 करोड़ रुपए) को भी महत्वपूर्ण अतिरिक्त कर हस्तांतरण प्राप्त हुआ.

इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने कहा था कि केंद्र ने अप्रैल-जुलाई के दौरान करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्य Governmentों को 4,28,544 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 61,914 करोड़ रुपए अधिक है.

इस बीच, केंद्र Government को इस अवधि के दौरान 10,95,209 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जो 2025-26 के बजट अनुमानों (बीई) का 31.3 प्रतिशत है.

इसमें से 6,61,812 करोड़ रुपए केंद्र को प्राप्त शुद्ध कर राजस्व, 4,03,608 करोड़ रुपए गैर-कर राजस्व और 29,789 करोड़ रुपए गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां हैं. इस अवधि के दौरान केंद्र Government द्वारा किया गया कुल व्यय 15,63,625 करोड़ रुपए था, जो 2025-26 के बजट अनुमानों का 30.9 प्रतिशत है.

इस कुल राशि में से 12,16,699 करोड़ रुपए राजस्व खाते में और 3,46,926 करोड़ रुपए पूंजी खाते में हैं, जो बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर खर्च किए जाते हैं. कुल राजस्व व्यय में ब्याज भुगतान का योगदान 4,46,690 करोड़ रुपए रहा, जबकि प्रमुख सब्सिडी का योगदान 1,13,592 करोड़ रुपए रहा.

एससीएच/एबीएम