जीएसटी दर में कटौती दीपावली और दशहरा से पहले आम जनता के लिए बड़ा तोहफा : मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 1 अक्टूबर . उत्तराखंड Government में मंत्री गणेश जोशी Wednesday को प्रदेश के कई दुकानदारों के पास पहुंचे और उनसे हाल ही में केंद्र Government की तरफ GST में किए गए कटौती के बारे में पूछा. सभी दुकानदारों ने Government के इस फैसले का स्वागत किया. मंत्री ने Government के इस फैसले को दशहरा-दीपावाली से पहले लोगों के लिए बड़ा तोहफा बताया.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं खुद सभी दुकानदारों के पास गया और उनसे केंद्र Government की तरफ से GST में किए गए कटौती के कदम के बारे में पूछा. सभी ने दिल खोलकर Government के इस फैसले का स्वागत किया. सभी के चेहरे पर एक ऐसी मुस्कान दिख रही थी, जिसे निश्चित तौर पर शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. दुकानदारों ने खुद सामने आकर कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे Government के इस कदम के लिए उनका धन्यवाद करें.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि दीपावली और दशहरा से पहले GST में कटौती करके Government ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. लोग Government के इस कदम से बहुत खुश हैं.

मंत्री ने कहा कि कई टूरिस्ट भी हमारे बीच आए हैं. वो भी Government के इस फैसले से खुश हैं. इन टूरिस्ट ने भी Government के इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इससे आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुलाकात के दौरान कई होटल संचालक सामने आए और कहा कि केंद्र Government की तरफ से GST की दरों में की गई कटौती से उन्हें फायदा पहुंचा है. उन्हें आर्थिक बोझ से निजात मिली है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि केंद्र की मोदी Government हमेशा आम जनता के हितों के बारे में सोचती है. केंद्र Government हमेशा यही सुनिश्चित करती है कि उनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो, क्योंकि जनता के हितों की रखवाली करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

एसएचके/जीकेटी