Patna, 1 अक्टूबर . केंद्र Government के बिहार के विभिन्न जिलों में 19 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के निर्णय को एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने सराहा है. भाजपा और जदयू के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं ने केंद्र Government के इस निर्णय को लेकर पीएम Narendra Modi को धन्यवाद दिया.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के लिए ऐतिहासिक सौगात है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “आज Prime Minister Narendra Modi जी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में देशभर में सिविल सेक्टर के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है. इनमें से 19 केंद्रीय विद्यालय बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगे, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर और मुंगेर जिले शामिल हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में इस अत्यंत महत्वपूर्ण फैसले के लिए पीएम Narendra Modi, Chief Minister नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सभी बिहारवासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में दशकों बाद इतनी बड़ी संख्या में नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. राज्य Government ने नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर उसका प्रस्ताव पहले ही केंद्र Government को भेज दिया है. इसलिए इन विद्यालयों को शुरू करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी.
इधर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि गयाजी के लिए महानवमी के दिन एक और खुशखबरी आई है. Prime Minister Narendra Modi की कृपा से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खुलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है. अब बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा, “नया भारत, नई शिक्षा, नए अवसर. Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर कोने तक पहुंचाने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है.”
–
एमएनपी/डीएससी