बीजिंग, 1 अक्टूबर . चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने 30 सितंबर को सैफी कालिबू को संदेश भेजकर उनको अल्जीरियाई प्रधान मंत्री बनने पर बधाई दी.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन और अल्जीरिया के बीच गहरी परंपरागत मैत्री है. राजनयिक संबंधों की स्थापना के 67 वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास हुआ. दोनों देश हमेशा एक साथ चलते हैं और पारस्परिक समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि चीन Government चीन-अल्जीरिया संबंध के विकास को बड़ा महत्व देती है. मैं आपके साथ समान कोशिश कर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताएं लागू कर दोनों देशों के पारस्परिक Political विश्वास को मजबूत करने और व्यवहारिक सहयोग गहराने को तैयार हूं ताकि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी का और अधिक विकास हो.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/