जैसे सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई, वैसे ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैदान पर उनका सफाया किया : उदय सामंत

रत्नागिरी, 1 अक्टूबर . India ने Pakistan के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. Maharashtra के उद्योग मंत्री उदय सामंत के मुताबिक जिस तरह India ने जंग के मैदान पर Pakistan को धूल चटाई, वैसे ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर Pakistan का सफाया किया.

इस जीत के बाद Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी काफी देर मंच पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, लेकिन खिलाड़ी ट्रॉफी लेने नहीं आए. काफी देर इंतजार करने के बाद अधिकारी अपने साथ ट्रॉफी ले गए.

इस विवाद पर बातचीत करते हुए उदय सामंत ने पत्रकारों से कहा, “जिस तरह हमारे सैनिकों ने सीमा पर Pakistan को धूल चटाई, वैसे ही हमारे क्रिकेट के बहादुरों ने क्रिकेट के मैदान में उनका (Pakistan का) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह सफाया कर दिया. बाकी ट्रॉफी किसने ली, या किसने उड़ाई, यह बाद का विषय है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीसी चीफ ने इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से खेद जताते हुए कहा है कि स्थिति इतनी बिगड़नी नहीं चाहिए थी. हालांकि, वह अपने रुख पर अड़े रहे हैं.

मोहसिन नकवी Pakistan के गृह मंत्री होने के साथ Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उनके कप्तान को इसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसीसी के ऑफिस आना होगा.

India ने Pakistan को एशिया कप 2025 में तीन बार मात दी. फाइनल मैच में Pakistanी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन India ने उसे 19.1 ओवरों में महज 146 रन पर समेट दिया.

इसके बाद India ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेली.

आरएसजी