अलीगढ़, 1 अक्टूबर . दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को ‘India रत्न’ दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि India Government को केशव बलिराम हेडगेवार को ‘India रत्न’ देना चाहिए.
दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने से बातचीत में कहा, “डॉ. हेडगेवार एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी विचारधारा का प्रतीक है, जो जल्द ही अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. देश के लिए उनका योगदान ‘India रत्न’ से भी बढ़कर है. पहले की Governmentों ने स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान को नजरअंदाज किया. हम केंद्र Government से अनुरोध करते हैं कि डॉ. हेडगेवार को ‘India रत्न’ से सम्मानित किया जाए.”
उन्होंने आगे कहा, “India रत्न उनके लिए बहुत छोटी बात है. मेरा मानना है कि India Government को आगे बढ़कर केशव बलिराम हेडगेवार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग करनी चाहिए, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”
केशव बलिराम हेडगेवार को ‘India रत्न’ से सम्मानित करने में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा, “भाजपा को सत्ता में 10 साल से अधिक हो चुके हैं और उन्हें जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए. राष्ट्रवादी विचारधारा के कई क्रांतिवीर, जैसे वीर सावरकर, मदनलाल ढींगरा, गुरु गोलवलकर और केशव बलिराम हेडगेवार, जिन्हें अब तक यह सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि इन लोगों को सम्मान नहीं मिलने के पीछे Political कारण हैं.”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को मरणोपरांत ‘India रत्न’ देने की मांग उठी है. President द्रौपदी मुर्मु को भेजे गए पत्र में यह आग्रह किया गया है कि हेडगेवार के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि डॉ. हेडगेवार न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि राष्ट्रवाद के प्रणेता और संगठन निर्माण की अद्भुत क्षमता रखने वाले दूरदर्शी नेता थे. उनके जीवन और विचारों से आज भी करोड़ों लोग प्रेरणा ले रहे हैं.
–
एफएम/