चिदंबरम के खुलासे से साबित हुआ कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी : राम कदम

Mumbai , 1 अक्टूबर . भाजपा विधायक राम कदम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के 26/11 हमले पर खुलासे को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने दुनिया के सामने खुलासा कर दिया कि कांग्रेस की Government निकम्मी थी.

भाजपा विधायक राम कदम ने से बातचीत में कहा, “अध्यात्म में कहा गया कि सच छुपता नहीं है और कभी न कभी सत्य बाहर आता है. चिदंबरम अब उस उम्र में हैं, जहां पछतावा हो या सच बोलने की आदत, उन्होंने दुनिया के सामने खुलासा कर दिया कि कांग्रेस की Government निकम्मी थी. कांग्रेस को आईना उनके शीर्ष नेता ही दिखा रहे हैं. मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछता हूं कि उनके पास इसका क्या जवाब है?”

उन्होंने आगे कहा, “फर्क बिल्कुल स्पष्ट है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली Government घर में घुसकर मारती है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि उनकी Government दबाव में आकर घर में छुपकर बैठ जाती थी. चिदंबरम का बयान सुनकर कांग्रेस को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.”

राम कदम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कहां जाते हैं और कब आते हैं? शायद उनका परिवार भी इससे वाकिफ नहीं होगा. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वे कई बार अचानक गायब हुए हैं. वे राष्ट्रीय दल के नेता हैं और उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को खुले मन से मोदी Government की प्रशंसा करने की आवश्यकता है. छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता.”

बिहार एसआईआर की अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर भाजपा विधायक ने कहा, “मैं बताना चाहता हूं कि ‘वोट चोरी’ के नाम पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं के घरों में ही चोरी की जा रही थी. लालू प्रसाद यादव के घर में ही दो-दो नाम मिले, जिसे पूरे देश ने देखा है. यह सारी बातें बताती हैं कि बिहार चुनाव में विपक्ष की करारी हार होने वाली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए गठबंधन की Government आएगी.”

एफएम/