कैमूर, 30 सितंबर . बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया स्थित होटल पनास में GST में बदलाव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार Government के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शामिल हुए. उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है. GST में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ है.
बिहार Government के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने से बात करते हुए कहा कि 22 सितंबर देश के लिए ऐतिहासिक दिन था और Prime Minister Narendra Modi ने पूरे 140 करोड़ देशवासियों के लिए कदम उठाया, जिससे उनके रोजमर्रा का जीवन सरल हो, उसमें सहूलियत मिले और सबको इसका लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा करूं वह कम है. इस नवरात्रि के पावन पर्व पर 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से मैं Prime Minister Narendra Modi को नमस्कार प्रणाम करता हूं और माता रानी से कृपा है कि उनका जीवन और आयु लंबी हो ताकि India को विश्व गुरु बनाने में उनका सहयोग मिले.
संतोष सिंह ने कहा कि देश की जनता के साथ केंद्र की मोदी Government और बिहार की नीतीश Government खड़ी है. GST कम होने से जनता को काफी फायदा पहुंच रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की Tuesday को राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. शाहाबाद की राजनीति के लिए यह एक अहम दिन है. पवन सिंह ने उपेंद्र कुशावाहा से मुलाकात की है. दोनों के बीच में बात हुई है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के फैसले से शाहाबाद का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा. मैं इसके लिए पवन सिंह को बधाई देता हूं. अब वह सही जगह पर आए हैं.
–
एसएके/डीएससी