केरल: मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य पहुंचीं प्रियंका गांधी, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

केरल, 30 सितंबर . वायनाड क्षेत्र से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों केरल में हैं. इस दौरान वे Tuesday को मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य पहुंचीं, जहां कांग्रेस सांसद ने मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य में डॉ. अरुण जकारिया से मुलाकात की.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य का एक वीडियो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में कांग्रेस सांसद वहां कुछ लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं. प्रियंका गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य में मेरी मुलाकात डॉ. अरुण जकारिया से हुई. अरुण एक कुशल पशु चिकित्सक हैं और जंगली जानवरों, जंगल और उनसे जुड़े मुद्दों के बारे में भी काफी जानकार हैं.

उनका और वन अधिकारियों का अनुभव इस क्षेत्र में पशु-मानव संघर्ष को समझने और उसका प्रबंधन करने के लिए महत्वपूर्ण है. इस प्रयास का एक हिस्सा कुमकी हाथियों को प्रशिक्षित करना और उनका उपयोग करना है जो मानव बस्तियों में घुसने पर जंगली हाथियों को भगा देते हैं.

वायनाड में मानव-पशु संघर्ष एक जटिल समस्या है जिसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और व्यावहारिक समाधान खोजने होंगे.

बता दें कि इससे पहले वायनाड सांसद प्रियंका गांधी Monday को मलप्पुरम जिले में निलंबूर के टीक बागान कॉनॉली प्लॉट पहुंची थीं. प्रियंका गांधी ने अपने इस दौरे की तस्वीरें भी social media पर शेयर की थीं.

कांग्रेस सांसद ने बताया था कि निलंबूर टीक दुनियाभर में प्रसिद्ध है और इसे बकिंघम पैलेस, रॉल्स-रॉयस कारों समेत कई जगहों पर यूज किया गया है. इसके साथ ही कॉनॉली प्लॉट एशिया का सबसे पुराना टीक बागान भी है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सबसे रोचक यह जानना था कि यह जंगल एक बेशकीमती खजाना है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद वायनाड के चेत्तियालथुर गांव भी पहुंची थीं.

मोहित/डीकेपी