अंबिकापुर, 30 सितंबर . राजनीति गलियारों में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर हलचल तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व उप Chief Minister टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी की यात्रा को सही बताया. उन्होंने कहा कि वे बिहार के नेता नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व उप Chief Minister टीएस सिंह देव ने से बात करते हुए कहा, “Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सिर्फ बिहार के नेता नहीं हैं, बल्कि वे एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है. बिहार में प्रांत का चुनाव है तो प्रांत के साथियों की जवाबदेही रहती है. इस चुनाव में जितना राष्ट्रीय स्तर के नेता को समय देना चाहिए, उससे ज्यादा समय राहुल गांधी ने दे दिया है. अगर आवश्यकता पड़ी तो और समय देंगे.”
टीएस सिंह देव ने नक्सलवाद पर कहा कि नक्सलवाद की गतिविधियां कहती हैं कि हम लोग देश के संविधान को नहीं मानते हैं. ऐसी विचारधारा का प्रजातांत्रिक और लोकतांत्रिक देश में कोई स्थान नहीं है. यहां पर प्रश्न किसी व्यक्ति को खत्म करने का नहीं होना चाहिए. लोग एक नागरिक के रूप में देश से जुड़कर अपने विचार को लेकर चलें तो यह स्वाभाविक है कि देश और संविधान स्थान देता है. अगर कोई संविधान के बाहर जाकर काम करना चाहता है तो उस समूह और व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है.
Haryana में कांग्रेस के अंतर्कलह के सवाल पर पूर्व उप Chief Minister ने कहा कि इस तरह का कलह समय-समय पर होता रहता है. इससे कांग्रेस को और मजबूती मिलती है. अजय सिंह सीनियर नेता हैं. अगर उनको कोई बात खराब लगी होगी तो उन्होंने कहा होगा. Haryana कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राव नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है.
Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान का मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया गया. इस बयान पर टीएस सिंह देव ने कहा कि ये बातें उठ रही थीं तो जांच का विषय है और संभावना अभी भी है कि जांच के बाद निष्कर्ष निकलना चाहिए.
–
एसएके/डीकेपी