कांग्रेस ने देश को किया कमजोर, मोदी सरकार में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही सेनाः राकेश त्रिपाठी

Lucknow, 30 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने करूर भगदड़ पर बोलते हुए कहा कि ऐसे किसी भी आयोजन, जहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हों, वहां पर सावधानी बरती जानी चाहिए. खासतौर पर अगर ऐसा कोई कार्यक्रम Political दल द्वारा आयोजित किया जाए तो यह नेता और दल की जवाबदेही बन जाती है कि वे लोगों की सुरक्षा और हितों की जिम्मेदारी लें. बावजूद इसके अगर ऐसी कोई घटना घट गई है तो उस पर संवेदना व्यक्त और क्षतिपूर्ति करने का काम किया जाना चाहिए.

वहीं, बिहार चुनाव और एसआईआर पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के दुरुस्तीकरण के लिए देशभर से Political दल मांग कर रहे हैं. आज जब वोटर लिस्ट को ठीक करने का काम किया जा रहा है तो सबको इसका स्वागत करना चाहिए. लेकिन कुछ दोहरे चरित्र वाले Political दल एक तरफ निर्वाचन आयोग पर इस बात का दबाव बनाते हैं कि वोटर लिस्ट ठीक नहीं है और दूसरी ओर जब इसको ठीक करने का प्रयास होता है तो उसको लेकर भी आपत्ति जताते हैं.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देश में जब तक कांग्रेस की Government रही है, देश की विदेश नीति कमजोर रही है. मजहबी तुष्टीकरण के नाते कांग्रेस Government हमेशा से आतंकवाद के सामने घुटने टेकती रही है. देश में जब से बीजेपी की Government बनी है, तब से Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश की सेना आतंकवाद को करारा जवाब दे रही है.

बरेली हिंसा पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बरेली में हुई हिंसा के बाद अब आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. मौलाना तौकीर रजा के करीबी का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया. मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी Police बल भी तैनात रहा. उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण होगा, अवैध कब्जा होगा, वहां योगी आदित्यनाथ की Government कठोरता से कार्रवाई करती है और करती रहेगी. हमारी Government ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरतेगी. गलत काम करने वालों को अपनी करनी का खामियाजा भुगतना होगा.

मोहित/डीएससी