New Delhi, 30 सितंबर . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने को कहा है. यह पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने और विकसित India के दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से की गई है.
यह राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज 1 सितंबर से शुरू हो गया है और 15 अक्टूबर तक माय India डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर रहेगा. इस क्विज को India के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान का आकलन करने और विकसित India के दृष्टिकोण के अनुरूप सोच को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है.
वीबीवाईएलडी पहल, जो कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का एक नया रूप है, युवाओं को एक महत्वपूर्ण मंच देती है. इस पहल के तहत, चयनित युवा नेताओं को थीमैटिक संवादों और रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने विचारों को सीधे Prime Minister के सामने पेश करने का अवसर मिलता है. 2024-25 में इसका उद्घाटन संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था.
यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से इस महत्वपूर्ण पहल को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय सहयोग मांगा है. संस्थानों से कहा गया है कि वे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रचार सामग्री जैसे बैनर, होर्डिंग और पोस्टर को परिसर के नोटिस बोर्ड पर लगवाएं, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को इस बारे में जानकारी मिल सके.
उन्होंने कहा कि छात्र समूहों और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से भी इन सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. इसके साथ ही छात्रों को माई India पोर्टल पर पंजीकरण करने और क्विज़ में भाग लेने के लिए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करनी है.
यूजीसी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जितने अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे उतना फायदा होगा. अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का लक्ष्य है.
यूजीसी ने कहा कि यह परिवर्तनकारी प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और विकसित India @2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण की ओर मार्ग प्रशस्त करने में सहायक होगा.
–
एसएके/डीएससी