वाशिंगटन, 30 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह ‘गाजा पीस प्लान’ पर सहमति जताने के लिए हमास को “तीन या चार दिन” का समय देंगे.
Tuesday को व्हाइट हाउस से निकलते समय उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इजराइली और अरब नेताओं ने इस योजना को स्वीकार कर लिया है और “हम बस हमास का इंतजार कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि उसके पास प्रतिक्रिया देने के लिए लगभग “तीन या चार दिन” हैं. दोहराया कि “हमास या तो इसे लागू करेगा या नहीं, और अगर नहीं, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा.”
यह पूछे जाने पर कि क्या शांति योजना पर बातचीत की कोई गुंजाइश है, ट्रंप ने कहा, “ज्यादा नहीं.” बता दें कि Monday को नेतन्याहू-ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में गाजा संकट को खत्म करने के इरादे से सहमति बनी.
President ट्रंप के इस 20 प्वाइंट की डील में हमास के सामने कई शर्तें रखी गई हैं. प्लान में कहा गया है कि हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से हथियार छोड़ने होंगे. हमास की सुरंगों और हथियार निर्माण सुविधाओं को नष्ट कर दिया जाएगा.
साथ ही योजना में यह बात भी साफ कर दी गई है कि हमास को भविष्य की Government में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं दी जाएगी.
इससे पहले, समझौते के कुछ घंटे बाद ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने social media प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए स्पष्ट किया कि आईडीएफ गाजा नहीं छोड़ेगा. अपनी अमेरिका यात्रा पर चर्चा करते हुए एक वीडियो बयान में, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ तैयार की गई योजना के तहत आईडीएफ ‘अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा’ और इजरायल फिलिस्तीन को मान्यता देने पर “बिल्कुल भी सहमत नहीं” है.
नेतन्याहू ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी. हमास के कारण हमें अलग-थलग करने के बजाय, हमने पलटवार किया और हमास को अलग-थलग कर दिया. अब अरब और मुस्लिम जगत सहित पूरी दुनिया हमास पर उन शर्तों को स्वीकार करने का दबाव बना रही है जो हमने President ट्रंप के साथ मिलकर रखी थीं: हमारे सभी बंधकों को रिहा करना इसमें शामिल है, जबकि आईडीएफ अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा.”
–
केआर/