हम अपने संगठन को दुरुस्त करने को लेकर प्रतिबद्ध : उदित राज

New Delhi, 30 सितंबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने Tuesday को कहा कि हम अपने संगठन को सुदृढ़ करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि इन्हीं सब स्थिति को देखते हुए हमने Haryana प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी है. पार्टी ने यह फैसला बहुत ही सोच समझ कर लिया है. इसे किसी भी प्रकार के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. यह फैसला लेने के पीछे की मुख्य वजह यह है कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष उदयभान जी का कार्यकाल पूरा हो चुका था, जिसे देखते हुए अब इस पद की कमान राव नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है.

इसके अलावा, उन्होंने गाजा पर Prime Minister मोदी के पोस्ट पर कहा कि निश्चित तौर पर अब इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अब वैश्विक मंच पर हमारी साख को आघात पहुंचा है. वैश्विक मंच पर जितने भी अहम मामले हैं, उनमें India की भूमिका गौण कर दी गई है. अब तक कोई भी मुल्क हमारे समर्थन में खुलकर नहीं आया है. कोई भी हमारा खुलकर सपोर्ट नहीं कर रहा है. Pakistan पहलगाम हमले का जिम्मेदार है, लेकिन वैश्विक मंच पर कोई भी देश उसके विरोध में खड़ा नहीं हो पा रहा है. इसके विपरीत, हर देश उसे लगातार समर्थन दे रहा है.

उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि पश्चिमी एशिया में जो हो रहा है, गाजा उसका एपिक सेंटर बन गया है. गाजा में शांति की स्थापना जरूरी है. मैं फिलिस्तीन और हमास से कहूंगा कि यह रास्ता ठीक नहीं है. अमेरिका और इजरायल हर स्थिति में एक ही रहते हैं. अब अगर गाजा के लिए पीस प्लान तैयार किया गया है, तो हम इसका स्वागत करते हैं. यह मानवता के लिए बहुत जरूरी है.

इसके अलावा, भाजपा की ओर से Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. ऐसी स्थिति में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो देश में रहें या विदेश में. यहां ध्यान देने वाली बात है कि Prime Minister मोदी इतने बड़े पद पर काबिज हैं. इसके बावजूद भी वो अलग-अलग देशों की यात्रा करते रहते हैं. कायदे से उन्हें Prime Minister कार्यालय में रहना चाहिए और उन्हें विभिन्न मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करनी चाहिए. लेकिन, वह इन लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. इसके विपरीत, वो यात्राओं में लगे रहते हैं. हमें यहां पर ध्यान रखना होगा कि अगर राहुल गांधी किसी विदेश दौरे पर रहेंगे, तो इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर Prime Minister रहेंगे, तो इससे बहुत असर पड़ेगा, क्योंकि वो देश के मुखिया हैं. सच्चाई तो यह है कि राहुल गांधी से ज्यादा Prime Minister मोदी विदेश यात्रा पर रहते हैं. ऐसे में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर यह गजब का नेरेटिव बीजेपी वाले फैला रहे हैं.

साथ ही, उन्होंने लेह के लोगों की मांग को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि लेह के लोग मांग कर रहे हैं कि उनके प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए. गौर करने वाली बात है कि जब से लेह को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, तब से वहां पर बेरोजगारी दर में इजाफा हो गया है.

एसएचके/जीकेटी