‘जटाधारा’ का पहला गाना ‘धन पिशाची’ रिलीज, दिखा सोनाक्षी सिन्हा का पिशाचिनी अवतार

Mumbai , 30 सितंबर . Bollywood Actress सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ का पहला गाना ‘धन पिशाची’ रिलीज हो गया है. इस गाने को दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज किया गया है. गाने में सोनाक्षी सिन्हा धन की रक्षा करने वाली एक पिशाचिनी के रूप में दिखाई दे रही हैं.

‘धन पिसाशाची’ गाने में सोनाक्षी सिन्हा का उग्र अवतार दिखाई दे रहा है. उनके भाव, कातिलाना बॉडी लैंग्वेज और डांस मूव्स इस गाने को एक नए स्तर पर ले जाते हैं. मधुबंती बागची ‘धन पिशाची’ की सिंगर हैं. इस गाने को समीरा कोप्पिकर ने कंपोज किया है.

गाने के बारे में बात करते हुए समीरा कोप्पिकर ने कहा, “यह एक अनूठा और आनंदमय अनुभव था. ‘दिव्य स्त्री ऊर्जा’ को व्यक्त करना, खासकर ‘धन पिशाची’ के लिए एक तांडव गीत के रूप में, यह मेरे लिए बेहद खास रहा. यह चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन बेहद संतोषजनक भी था. दिव्य आत्मा को संगीत के माध्यम से जीवंत करना, इसके लिए थोड़ा शोध करना और अपनी सीमाओं को पार करना जरूरी था. मुझे यह प्रक्रिया बहुत पसंद आई.”

उन्होंने आगे कहा, ‘धन पिशाची’ से जुड़े सभी लोगों ने महसूस किया कि मैंने उनके संक्षिप्त विवरण को बखूबी उभारा है और उनके ‘विजन’ के सार को पकड़ा है. इस देवी की शक्ति, तीव्रता, क्रोध और विद्युत ऊर्जा को मैंने पूरी तरह से व्यक्त किया.

इस गाने से पहले फिल्म की एक धुन भी रिलीज की गई थी. इसे सोल ऑफ जटाधारा कहा जा रहा है. निर्माता वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने इसे रिलीज किया था. ‘सोल ऑफ जटाधारा’ दर्शकों को ‘जटाधारा’ की दुनिया में ले जाता है.

‘जटाधारा’ में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे भी हैं. इसके निर्देशक अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण हैं. इसे जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. Actor सुधीर बाबू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘जटाधारा’ को जी स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है. यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.

जेपी/जीकेटी